इस चौंकाने वाले एपिसोड में, प्रोफेसर मुकेश कुमार भारतीय किसान आंदोलन के सबसे प्रमुख नेताओं में से एक—राकेश टिकैत—के साथ भारतीय कृषि के सामने मौजूद संकट पर गहरी और स्पष्ट बातचीत कर रहे हैं। केजरीवाल का हालिया कदम किसानों के लिए एक झटका माना जा रहा है, और मोदी सरकार ट्रंप प्रशासन के टैरिफ दबाव के आगे झुकती दिख रही है—ऐसे में मोर्चे कई तरफ से गरम हो रहे हैं।