पीएम मोदी गुरुवार 30 मई को पंजाब में चुनावी रैली को संबोधित करने आए। लेकिन उससे पहले ही गुरुवार सुबह किसान नेताओं को नजरबंद कर दिया गया। संयुक्त किसान मार्चो ने गुरुवार को फगवाड़ा से किसान कारवां निकालने की घोषणा की थी। पंजाब में मोदी की हर चुनावी रैली का विरोध किसान संगठनों ने किया है। इससे पहले पटियाला, जालंधर में भी ऐसा हो चुका है। मोदी ने संत रविदास के नाम पर होशियारपुर में वोट मांगे। जानिए पूरा घटनाक्रमः