सावरकर के परिवार ने उस याचिका का विरोध किया है, जिसमें इस शख्स के बारे में उपलब्ध सबूतों को पुणे अदालत में रखे जाने की मांग की है। कांग्रेस सांसद और नेता विपक्ष राहुल गांधी ने यह मांग अदालत से की थी लेकिन विनायक दामोदर सावरकर का परिवार कह रहा है कि सावरकर के संबंध में कोई भी सबूत कोर्ट में न रखा जाये। क्या मतलब है, इन बातों का, जानियेः