पीएम मोदी और बीजेपी शासित राज्य जब योजनाओं के नाम पर रेवड़ियां बांट रहे थे तो सब अच्छा ही अच्छा था और भारत का विकास बहुत तेजी हो रहा था। लेकिन जैसे ही विपक्ष शासित राज्यों ने रेवड़ी के नाम पर स्कीमें घोषित कीं तो पार्टी के हर छोटे-बड़े नेता में उबाल आ गया। वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह ने मोदी की रेवड़ियों पर नजर डाली है।