मस्जिदों और पूजास्थलों में सर्वे पर फ़िलहाल अगली सुनवाई तक सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा दी है । और केंद्र सरकार से कहा है कि वो एक महीने में इस मुद्दे पर अपनी राय साफ़ करे । मोदी सरकार चार साल से इस मामले पर चुप्पी साधे हुए हैं । अब उसे जवाब देना होगा । पूजास्थल कानून 1991 का हवाला देकर मस्जिदों में सर्वे को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी । तो क्या मोदी सरकार फँस गई ? आशुतोष के साथ चर्चा राजीव कुमार पांडे, फ़राज़ किदवई, शीतल सिंह, जावेद अंसारी और राकेश सिन्हा ।