संसद में जब विपक्ष को बोलन ही न दिया जाए, तब आप अपनी बात कैसे कहेंगे। ऐसे में प्रतीकों के जरिये बात कहना जरूरी हो जाता है। कांग्रेसी सांसद पहले मोदी-अडानी एक हैं के मास्क और जैकेट पहन कर संसद पहुंचे थे। अब वायनाड सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा सोमवार को संसद में फिलिस्तीन लिखा बैग लेकर पहुंच गईं। भाजपा को मौका मिला और उसने इसे मुस्लिम तुष्टिकरण से जोड़ दिया। प्रियंका मंगलवार को बांग्लादेश के हिन्दुओं और ईसाइयों के समर्थन में बैग लेकर पहुंचीं तो भाजपा ने चुप्पी साध ली। प्रियंका की बैग राजनीति से भाजपा खासा परेशान है और उसे समझ आ रहा है कि संसद में प्रियंका का मतलब क्या हैः