पंजाब में मंगलवार को किसान आंदोलन ने फिर से उग्र रूप ले लिया। भारी पुलिस बल और सील की गई सीमाओं के बावजूद, सम्युक्त किसान मोर्चा (गैर-राजनीतिक) और किसान मजदूर मोर्चा के नेतृत्व में किसानों ने शंभू बॉर्डर पर धरना देने की अपनी योजना पर अडिग रहने का ऐलान किया। जगरांव में बड़ी संख्या में किसान इकट्ठा हुए, जो प्रशासन द्वारा प्रदर्शन की अनुमति न दिए जाने के बावजूद मार्च की तैयारी में जुटे हैं। यह आंदोलन 19 मार्च को शंभू और खनौरी बॉर्डर पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ है, जिसमें कई किसान नेताओं को हिरासत में लिया गया था। किसान शंभू बॉर्डर की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं।