भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने सोमवार को न्यूयॉर्क में बंद कमरे में इमरजेंसी बैठक की। यह बैठक पाकिस्तान के अनुरोध पर बुलाई गई थी। पाकिस्तान वर्तमान में 15 सदस्यीय परिषद का अस्थायी सदस्य है। हालांकि, डेढ़ घंटे तक चली इस बैठक का कोई आधिकारिक बयान या नतीजा सामने नहीं आया। संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने इस तनाव को "पिछले कई वर्षों में सबसे गंभीर" बताते हुए दोनों देशों से अधिकतम संयम बरतने की अपील की।