पाकिस्तान के साथ तनाव के बीच भारत में बड़ी हलचल है। केंद्र ने कई राज्यों को 7 मई को नागरिकों के लिए 'दुश्मन हमले' की स्थिति में मॉक ड्रिल करने को कहा है। ऐसा मीडिया रिपोर्टों में सूत्रों के हवाले से कहा गया है। जिस तरह की मॉक ड्रिल करने को कहा गया है, वैसी ड्रिल दशकों से नहीं हुई है। कहा तो यह भी जा रहा है कि इस तरह की ड्रिल आख़िरी बार 1971 में तब हुई थी जब पाकिस्तान के ख़िलाफ़ भारत दो मोर्चे पर युद्ध लड़ रहा था।

रिपोर्ट है कि मंत्रालय ने राज्यों से हवाई हमले की वार्निंग सायरन को चालू करने और नागरिकों व छात्रों को सिविल डिफेंस के पहलुओं पर प्रशिक्षण देने को कहा है ताकि शत्रु हमले की स्थिति में वे अपनी रक्षा कर सकें।