वक़्फ़ संशोधन अधिनियम की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर अब फ़ैसला अगले सीजेआई बीआर गवई की बेंच करेगी। मौजूदा सीजेआई संजीव खन्ना ने सोमवार को इस मामले को अगले सीजेआई वाली बेंच को सौंपते हुए सुनवाई की अगली तारीख़ 15 मई तय कर दी है। जस्टिस खन्ना 13 मई को रिटायर होंगे, जबकि जस्टिस गवई 14 मई को देश के अगले मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ लेंगे।
सुप्रीम कोर्ट में सोमवार को वक़्फ़ संशोधन अधिनियम, 2025 की संवैधानिक वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई हुई। मुख्य न्यायाधीश संजीव खन्ना की अध्यक्षता वाली तीन-न्यायाधीशों की पीठ में जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस के.वी. विश्वनाथन शामिल थे। पीठ ने इस मामले में अंतरिम आदेश पर विचार किया। हालांकि, कोर्ट ने कोई अंतिम अंतरिम आदेश पारित नहीं किया और मामले को अगली सुनवाई के लिए 15 मई 2025 को सूचीबद्ध किया। इसे अगले मुख्य न्यायाधीश बी.आर. गवई की अगुवाई वाली पीठ सुनवाई करेगी।