भारतीय अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला अडानी समूह अमेरिका में अपने खिलाफ चल रहे रिश्वतखोरी और धोखाधड़ी के मामलों को खत्म कराने के लिए जुट गया है। ब्लूमबर्ग न्यूज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार, अडानी समूह के प्रतिनिधियों ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के अधिकारियों के साथ मुलाकात की है ताकि गौतम अडानी और उनके सहयोगियों पर लगे आपराधिक आरोपों को रद्द करवाया जा सके। इसके साथ ही, समूह 2023 के हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट से पैदा विवादों को सुलझाने के लिए भी समझौते की दिशा में काम कर रहा है। हालांकि हिंडनबर्ग रिसर्च की खबर को किसी मीडिया आउटलेट ने पुष्ट नहीं किया है। सोशल मीडिया पर इस संबंध में लोगों ने ट्वीट किया है।