मध्य प्रदेश के भिंड जिले से पुलिस का बेहद खौफनाक चेहरा सामने आया है। मसला कथित अवैध उत्खनन, खनिज के अवैध परिवहन और पुलिस की चौथ वसूली का है। आरोप है कि ख़बरें छापने वाले पत्रकारों को एसपी ऑफिस में बुलाकर एसपी के कक्ष में बेरहमी से पिटाई की गई है। मामला उजागर होने के बाद सरकार मौन है और पुलिस पूरे मसले में लीपापोती करने में जुटी हुई है। मामले की शिकायत जिला कलेक्टर से की गई है। एसपी ने पत्रकारों के आरोपों को खारिज किया है और कहा है कि ‘ये सब ब्लैकमेलर हैं’।
घटनाक्रम बीती 1 मई, मजदूर दिवस का है। आरोप है कि अवैध रूप से खनिज उत्खनन, इसके अवैध परिवहन और पुलिस की कथित चौथ वसूली से जुड़ी ख़बरें, कुछ यूट्यूब चैनल और स्थानीय समाचार पत्र निरंतर छाप एवं दिखला रहे थे। पुलिस ने इन्हें चिन्हित किया। एक मई को भिंड एसपी ऑफिस बुलाया गया। यहाँ बता दें कि भिंड के एसपी असित यादव हैं। जबकि कलेक्टर पद पर संजीव श्रीवास्तव तैनात हैं। अलग-अलग थाना क्षेत्रों में निवासरत पत्रकारों को संबंधित थाने से सूचनाएँ दी गईं। बताया गया कि एसपी साहब ने बुलाया है। कुछ को चाय का हवाला दिया गया