loader

MP में नमाज विवाद, मुस्लिम पार्षद बोलीं, ‘एतराज है तो बम से उड़ा दो’

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक राजधानी इंदौर नगर निगम कार्यालय में महिला पार्षदों के नमाज पढ़ने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मेयर के ऐतराज बाद कांग्रेस संगठन की मुस्लिम पार्षद भड़क गई हैं। एक पार्षद ने तो यहां तक कह दिया है, ‘ज्यादा एतराज है तो हमें बम से उड़ा दो।’
इंदौर नगर निगम का बजट आया है। शुक्रवार 4 अप्रैल को नगर निगम परिसर में बजट पर चर्चा हुई थी। बजट चर्चा के दौरान लंच के बाद मुस्लिम महिला पार्षदों ने नगर निगम परिसर में ही नमाज पढ़ी थी। इन पार्षदों का कहना था, नमाज के लिए सभापति की अनुमति ली थी।
ताजा ख़बरें
उधर इंदौर महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा, ‘बिना अनुमति के ऐसा करना (नमाज पढ़ना) ठीक नहीं है। संबंधित पार्टी की ओर से कोई व्हिप जारी नहीं किया गया था, ऐसे में नमाज के लिए निगम परिसर के आसपास किसी अन्य स्थान का चयन किया जा सकता था।’
मामले के तूल पकड़ने, हिन्दूवादी संगठनों के भड़कने और सवाल उठाये जाने के बाद सभापति मुन्नालाल यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने शनिवार को कहा, ‘लंच ब्रेक हुआ था। नमाज की अनुमति नहीं दी थी।’
तमाम, दावों-प्रतिदावों, आरोप-प्रत्यारोप के बीच कांग्रेस पार्षद रुबीना खान ने कहा है, ‘यह तो हद है। अगर ज्यादा ही एतराज है तो हमें फांसी पर चढ़ा दो। जैसे हमने इतना बड़ा गुनाह कर दिया। हर चीज पर रोक लगा रहे हैं, हर कानून में घुस रहे हैं, हर चीज अपने आप से कर रहे हो तो फिर मुसलमानों की ऑक्सीजन पर भी रोक लगा दो कि हमारे से पूछे बगैर सांस भी मत लो।
उन्होंने कहा, ‘दूसरे धर्म के लोग भी अपने धर्म का पालन करते हैं। गरबा, गणेश चतुर्दशी सारे त्योहार होते हैं। हम भी वहां जाते हैं और मजे भी लेते हैं। तुम्हें हमारी नमाज से क्या एतराज है, फालतू की बात करते हैं।’
रूबीना खान ने बिना किसी का नाम लिए सवाल उठाते हुए यह भी कहा, ‘इतने बड़े पद पर भी रहकर लोग कितना झूठ बोलते हैं? मैं उनके सामने निकली थी, सभापति और मेयर को इशारा करके बताया था कि मैं नमाज पढ़ने जा रही हूं। वे बोल देते कि यहां नमाज मत पढ़ो, जमीन नापाक हो जाएगी।’
कांग्रेस पार्षद रुबीना इकबाल खान ने अपने पलटवार में यह भी कहा है, ‘अब क्या फांसी पर चढ़ा देंगे या उलटी नमाज पढ़े। हम नमाज ही पढ़ने गए थे, कोई आतंकवादी जैसे बम लेकर तो नहीं गए थे।’
संगठन के निर्देश- ‘ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए’: पूरे विवाद पर अब तक भाजपा के नेताओं और निगम पदाधिकारियों का खुलकर तो कोई बयान सामने नहीं आया है, लेकिन सूत्र बतला रहे हैं, संगठन ने मेयर और सभापति को ताकीद दी है। बताया जा रहा है, ‘संगठन ने सख्ती दिखाते हुए सभापति मुन्नालाल यादव और महापौर भार्गव से कहा है कि ऐसा दोबारा नहीं होना चाहिए।’
सूत्रों का कहना है, नगर निगम परिसर में नमाज पढ़ने पर बीजेपी संगठन पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल की तरफ से दबाव बनाया गया है। बताते हैं, ‘विहिप एवं बजरंग दल की ओर से कहा गया है, एक तरफ जहां मोदी सरकार वक्फ संशोधन बिल पेश कर रही है तो दूसरी तरफ इंदौर नगर निगम में नमाज पढ़ाई जा रही है। जिससे जनता के बीच में गलत मैसेज जा रहा है। हम जहां बोल रहे हैं कि नमाज पढ़ने की जगह सिर्फ मस्जिद में है तो वहीं इंदौर नगर निगम में महापौर और सभापति नमाज पढ़ा रहे हैं।’
मध्य प्रदेश से और खबरें

जुम्मे की नमाज ज़रूरी

पार्षद रुबीना इकबाल खान ने मीडिया से बातचीत में यह भी कहा है, ‘मैं पिछले 12 साल से पार्षद हूं और पहले भी कई बार यहां नमाज पढ़ चुकी हूं। यह यूपी नहीं, इंदौर है। यहां पर हिंदू-मुस्लिम आपस में भाई हैं। जुम्मे का दिन था, इस दिन नमाज अदा करना जरूरी होता है और अगर अन्य कोई दिन होता तो घर जाकर नमाज अदा कर लेते।’
संस्कृति बचाओ के प्रमुख चंद्रशेखर तिवारी ने कहा है, ‘इंदौर में शासकीय कार्यालय में महिलाएं नमाज पढ़ रही हैं। कल संस्कृति बचाओ मंच वहां पर हनुमान चालीसा और अखंड रामायण के पाठ भी करना प्रारंभ करेगी।’
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
संजीव श्रीवास्तव
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें