अमेरिका के पड़ोसी देश मेक्सिको ने यूएस मिलिट्री के उस प्लेन को उतारने की अनुमति नहीं दी, जिसमें वहां से अप्रवासियों को वापस उनके देश भेजने की कार्रवाई शुरू हुई है। इससे यूएस राष्ट्रपति ट्रम्प के अवैध अप्रवासी डिपोर्टेशन अभियान को झटका लगा है।
क्या डोनाल्ड ट्रंप की धौंस जमाने के रवैये को मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति ने जैसे को तैसे अंदाज़ मेंं जवाब दिया है? जानिए, ट्रंप की धौंस जमाने की कैसी रणनीति।