डोनाल्ड ट्रंप कहाँ तो मेक्सिको की खाड़ी का नाम बदलने चले थे, मैक्सिको ने उत्तरी अमेरिका का ही नाम बदलकर 'मैक्सिकन अमेरिका' करने की सलाह दे डाली है। वह भी क़रीब 400 साल पुराने एक मैप को सबूत के तौर पर दिखाते हुए। ट्रंप ने क्या मैक्सिको की पहली महिला राष्ट्रपति से इस तरह के मुँहतोड़ जवाब की उम्मीद की होगी?