पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के बाद अब पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी पाकिस्तान में आतंकवादी संगठनों का इतिहास होने का सनसनीखेज बयान दिया है। उन्होंने माना कि पाकिस्तान का आतंकी संगठनों के साथ 'अतीत' रहा है। स्काई न्यूज को दिए एक साक्षात्कार में भुट्टो ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि यह कोई रहस्य है कि पाकिस्तान का आतंकवादी संगठनों के साथ एक इतिहास रहा है।'

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी यानी पीपीपी के नेता बिलावल भुट्टो जरदारी का यह कबूलनामा पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के हालिया बयान के बाद आया है, जिसमें उन्होंने भी आतंकी समूहों को समर्थन और वित्त पोषण में पाकिस्तान की संलिप्तता को स्वीकार किया था। यह घटनाक्रम भारत-पाकिस्तान संबंधों, क्षेत्रीय सुरक्षा और वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई के मामले में अहम है।