कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी की बैठक में केंद्र सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद बनी स्थिति से निपटने के लिए सरकार के पास कोई साफ़ रणनीति नहीं है। 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोगों की जान गई थी। खड़गे ने यह भी जोर देकर कहा कि विपक्ष इस मुद्दे पर सरकार के साथ है और आतंकवाद के ख़िलाफ़ एकजुटता का संदेश दे रहा है।

कांग्रेस की सर्वोच्च नीति-निर्धारक इकाई कांग्रेस वर्किंग कमेटी यानी सीडब्ल्यूसी की 2 मई को नई दिल्ली में बैठक हुई। इसमें पहलगाम आतंकी हमले और जाति जनगणना जैसे राष्ट्रीय महत्व के मुद्दों पर गहन चर्चा हुई। बैठक में दो प्रस्ताव पारित किए गए। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पार्टी नेताओं ने इन मुद्दों पर अपनी स्थिति साफ़ की।