पाकिस्तान ने शुक्रवार को अटारी-वाघा सीमा को फिर से खोल दिया है, ताकि भारत में फँसे अपने नागरिकों को वापस लाया जा सके। इससे पहले क़रीब 24 घंटे तक इस्लामाबाद ने चुप्पी साध रखी थी। इस दौरान सीमा पर वापस अपने देश लौटने वाले लोगों की भीड़ लग गई थी। पाकिस्तान ने यह क़दम भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में अल्पकालिक वीज़ा रद्द करने और SAARC वीज़ा छूट योजना को निलंबित करने के बाद उठाया है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तानी नागरिकों को 48 घंटे के भीतर देश छोड़ने का आदेश दिया था। इसके बाद सैकड़ों पाकिस्तानी नागरिक अटारी-वाघा सीमा पर पहुँचे, लेकिन शुरुआत में पाकिस्तान ने अपने नागरिकों को स्वीकार करने से इनकार कर दिया। इससे सीमा पर अराजकता की स्थिति बन गई। भारत ने 30 अप्रैल को सीमा को बंद करने की घोषणा की थी, लेकिन बाद में मानवीय आधार पर पाकिस्तानी नागरिकों को वापस जाने की अनुमति दी गई।