“मुझे शांति और केवल शांति चाहिए! निस्संदेह न्याय चाहिए! मैं नहीं चाहती कि कश्मीरियों और मुसलमानों के खिलाफ़ लोग हों” ये शब्द हैं हिमांशी नरवाल के। इन्हीं शब्दों के लिए हिमांशी नरवाल को दक्षिणपंथी लोगों का समूह ट्रोल कर रहा है। गालियां दे रहा है। हालांकि शिक्षाविद् और भारतीय नौसेना के 13वें एडमिरल की विधवा ललिता रामदास ने हिमांशी नरवाल को "एक आदर्श फौजी पत्नी" बताया है। हिमांशी के पति लेफ्टिनेंट विनय नरवाल 22 अप्रैल को कश्मीर में मारे गए लोगों में शामिल थे।