क्या भारत पाकिस्तान के ख़िलाफ़ कभी भी हमला कर सकता है? कम से कम पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तो ऐसा ही एक सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा है कि पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सैन्य कार्रवाई जल्द ही की जा सकता है। आसिफ ने यह दावा रॉयटर्स को दिए एक साक्षात्कार में किया है। उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान ने अपनी सेना को मज़बूत किया है और वह किसी भी भारतीय कार्रवाई का जवाब देने के लिए तैयार है।
उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित करने, अटारी-वाघा सीमा बंद करने और 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर प्रतिबंध लगाने जैसे कड़े क़दम उठाए हैं। पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुँच गया है। इस हमले में 26 पर्यटकों की मौत हुई थी। इस घटना के बाद दोनों देशों के नेताओं की ओर से तनाव बढ़ाने वाले बयान आ रहे हैं।