इतिहास में मशहूर फिलाडेल्फिया कन्वेंशन, जिसमें दुनिया के पहले लिखित अमेरिकी संविधान की रचना हुई थी, के अंतिम दिन-- 17 सितम्बर, 1787—की बैठक के बाद एक महिला एलिज़ाबेथ पॉवेल ने संविधान निर्माताओं में से प्रमुख बेंजामिन फ्रेंक्लिन से पूछा, “तो डॉक्टर, हमें क्या मिला. गणतंत्र या राजतंत्र?”. फ्रेंकलिन कुछ क्षण रुके और फिर बोले “गणतंत्र, अगर आप इसे रख सकीं”. इसी संविधान के पहले संशोधन में अभिव्यक्ति की आजादी को गणतंत्र के लिए कभी न ख़त्म होने वाला अनिवार्य शर्त करार दिया गया.
यूएस क्यों जड़ता का शिकार? क्या अब भी महान गणतंत्र कहलाने लायक है
- दुनिया
- |
- |
- 26 Apr, 2025

क्या अमेरिका 238 साल महान गणतंत्र कहलाने लायक बचा है। ऐसा न होता तो ट्रम्प अमेरिका को फिर से महान बनाने की रट क्यों लगाए रहते। इन सवालों का जवाब तलाशता यह लेखः