इस साल का “वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड ऑफ़ द इयर” एक नौ साल (अब दस साल) के फिलस्तीनी बच्चे महमूद आजौर के उस फोटो को मिला है जिसमें इज़रायली हमले में उसने अपने दोनों हाथ गंवा दिए थे. भारत के एक अंग्रेजी अखबार में इस फोटो के ठीक बगल में एक और खबर और फोटो थी जिसमें रुसी राष्ट्रपति पुतिन हमास का आभार व्यक्त कर रहे हैं कि उसने रुसी बंधकों को रिहा कर दिया. फोटो में पुतिन एक रिहा देशवासी से गर्मजोशी से “हाथ” मिला रहे हैं. जिस दिन अवार्ड देने वाली डच संस्था न्यूयार्क टाइम्स की फोटोग्राफर समर अबू अलौफ की इस फोटो को वर्ष का सर्वश्रेष्ठ फोटो घोषित कर रही थी उसके एक दिन पहले इ़ज़रायल ने गज़ा पर फिर हमला कर 22 लोगों को मारा जिसमें एक साल की एक बच्ची थी जिसने मां के हाथ में दम तोड़ दिया.
फिलिस्तीन के बच्चेः क्या 3000 साल में हम मनुष्यता से भी जाते रहे?
- दुनिया
- |
- |
- 19 Apr, 2025

2025 का वर्ल्ड प्रेस फोटो अवार्ड 9 वर्षीय फिलिस्तीनी बच्चे महमूद आजौर की दिल दहला देने वाली तस्वीर को दिया गया, जिसने इज़रायली हमले में अपने दोनों हाथ खो दिए थे। वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह ने उस घटना को व्यापक संदर्भ में देखा हैः