विश्व प्रसिद्ध हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ बोस्टन की संघीय अदालत में मुकदमा दायर किया है, जिसमें 2.2 अरब डॉलर से अधिक के अनुदान पर लगाई गई रोक को हटाने की मांग की गई है। यह कदम तब उठाया गया, जब हार्वर्ड ने प्रशासन की उन मांगों को मानने से इनकार कर दिया, जिनमें कैंपस में विरोध प्रदर्शनों को सीमित करने, शासन, भर्ती और प्रवेश नीतियों में बदलाव करने की बात थी। हार्वर्ड ने इस फंडिंग फ्रीज को "मनमाना, असंवैधानिक और प्रथम संशोधन का उल्लंघन" करार दिया है।
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा किया, 2.2 अरब डॉलर ग्रांट रोकने को चुनौती
- दुनिया
- |
- |
- 22 Apr, 2025
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ट्रंप प्रशासन के खिलाफ बोस्टन फेडरल कोर्ट में मुकदमा किया है, जिसमें ग्रांट पर रोक को चुनौती दी गई है। इस विश्व प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी के छात्रों का कसूर यह है कि उन्होंने फिलिस्तीन के लिए आवाज उठाई थी।
