यूके के 'ग्रूमिंग गैंग' मुद्दे ने आख़िर ब्रिटेन की राजनीति में तहलका क्यों मचा रखा है? भारत के नेता तक इस पर प्रतिक्रिया क्यों दे रहे हैं? भारतीय सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने इस पर लिखा तो एलन मस्क ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी। मस्क ने जब एक्स पर एक पोस्ट लिखी तो दुनिया भर में इस पर चर्चा तेज हो गई। तो सवाल है कि आख़िर ब्रिटेन में 'ग्रूमिंग गैंग' क्या है और यह इतना चर्चित क्यों है? क्यों इस पर भारत की नेता से लेकर दुनिया के सबसे अमीर शख्स इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और क्यों इस पर दुनिया भर में चर्चा हो रही है?
यूके के 'ग्रूमिंग गैंग' अपराध में 'पाकिस्तानियों' पर आरोप क्यों? जानें सच क्या
- दुनिया
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 9 Jan, 2025
यूके में बच्चियों का यौन उत्पीड़न करने वाले 'ग्रूमिंग गैंग' को लेकर भारतीय सांसद ने क्यों आपत्ति जताई? एलन मस्क ने इस मुद्दे को क्यों उठाया? जानिए, आख़िर क्यों पाकिस्तानी मूल के लोगों का नाम आ रहा है और यह कितना सच है।

इन सवालों के जवाब पाने से पहले यह जान लें कि आख़िर प्रियंका चतुर्वेदी ने क्या कहा है और एलन मस्क ने क्या पोस्ट की है। राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा कि ब्रिटेन में ग्रूमिंग गैंगों के लिए 'एशियाई गैंग' को दोषी नहीं ठहराया जा सकता है, बल्कि एक 'दुष्ट राष्ट्र' पाकिस्तान को दोषी ठहराया जा सकता है। इस पर एलन मस्क ने कहा कि यह सच है।