'टैरिफ़ वार' से दुनिया भर में तहलका मचा देने वाले डोनाल्ड ट्रंप आख़िर कनाडा और मैक्सिको पर टैरिफ़ लगाने से पीछे क्यों हटते दिख रहे हैं? क्या अमेरिकी राष्ट्रपति अब इस टैरिफ़ वार के असर को खुद ही महसूस करने लगे हैं?
ट्रंप कनाडा, मैक्सिको पर ताज़ा टैरिफ़ लगाने से पीछे क्यों हटे?
- दुनिया
- |
- 7 Mar, 2025
डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा और मैक्सिको पर कुछ प्रस्तावित टैरिफ़ लगाने से पीछे हटने का फ़ैसला किया। जानें इस क़दम के पीछे की वजह और इसका अमेरिका की व्यापार नीति पर क्या असर होगा।

दरअसल, ट्रंप ने गुरुवार को कनाडा और मैक्सिको से आयात पर लगने वाले कुछ नए शुल्कों को स्थगित कर दिया है। इस फ़ैसले के बाद कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों पर आगे लगाए जाने वाले जवाबी टैरिफ़ को रोक दिया है। यह क़दम कंपनियों और उपभोक्ताओं के लिए राहत लेकर आया है। हालाँकि, ट्रंप के इस क़दम के बावजूद जानकारों का मानना है कि अमेरिका की टैरिफ़ नीति अमेरिकी अर्थव्यवस्था और वैश्विक व्यापार पर भारी पड़ सकती है।