बंदूकधारियों के एक गुट ने मैक्सिको के ग्युरेरो प्रात में सैन मिगुएल टोटोलापन शहर में स्थित एक सिटी हॉल पर हमला किया है। हमलावरों ने शहर के मेयर सहित 18 लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। उनके द्वारा की गई ताबड़तोड़ फायरिंग में 3 लोग घायल भी हुए हैं।