भोपाल सेंट्रल से कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को कथित तौर पर बीजेपी के एक नेता और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के करीबी समर्थक कृष्णा घाडगे ने जान से मारने की धमकी दी है। यह धमकी जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के संदर्भ में दी गई, जिसमें 26 लोग मारे गए थे। इस घटना ने न केवल भोपाल बल्कि पूरे देश में सांप्रदायिक सद्भाव और राजनीतिक बयानबाजी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पहलगामः एमपी में कांग्रेस विधायक को बीजेपी नेता ने जान से मारने की धमकी दी
- मध्य प्रदेश
- |
- |
- 30 Apr, 2025
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद को भोपाल में भाजपा नेता कृष्णा घाडगे से जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। यह घटनाक्रम पहलगाम आतंकी हमले के बाद सामने आया। बीजेपी विधायक ने आरोप वापस लेने से इंकार कर दिया है।
