loader

भारत की जीत के बाद महू में रैली, हिंसा के लिए जिम्मेदार कौन?

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के महू कस्बे में रविवार, 9 मार्च 2025 को भारत की आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की जीत के जश्न के दौरान हिंसा भड़क उठी। स्थानीय लोगों के अनुसार, भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में शानदार जीत का जश्न मनाने के लिए रात को निकाले गए विजय जुलूस के दौरान पथराव होने से दो गुटों के बीच टकराव शुरू हो गया। यह घटना देर रात तक बढ़ गई, जिसमें आगजनी और हिंसा ने कस्बे में दहशत फैला दी।

पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ युवा क्रिकेट प्रशंसकों ने भारत की जीत का जश्न मनाने के लिए महू में एक रैली रात को निकाली थी। यह रैली जब जामा मस्जिद क्षेत्र के पास पहुंची तो उत्तेजक नारों और तेज म्यूजिक के बीच वहां पथराव शुरू हो गया। उस समय जामा मस्जिद के अंदर लोग तरावीह की नमाज अदा कर रहे थे। पथराव से स्थिति बेकाबू हो गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि जामा मस्जिद के सामने खड़ी बाइकों, कारों और अन्य वाहनों में आग लगा दी, जिससे तनाव और बढ़ गया। हिंसा की खबर मिलते ही वहां की दुकानें बंद हो गईं और कई इलाकों में अफरा-तफरी मच गई।
ताजा ख़बरें

पुलिस का हस्तक्षेप

इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि स्थिति अब नियंत्रण में है और क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) निमिष अग्रवाल ने पीटीआई को बताया, "भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत का जश्न मनाने के लिए महू में रैली निकाली जा रही थी। इस दौरान कुछ लोगों के बीच विवाद हुआ, जो पथराव और आगजनी तक बढ़ गया।" पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की और लाठीचार्ज के साथ-साथ आंसू गैस के गोले छोड़कर भीड़ को तितर-बितर किया। डीआईजी ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। इंदौर (ग्रामीण) की पुलिस अधीक्षक हितिका वासल भी मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।

प्रशासन का बयान

कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, "यह कैसे हुआ, इसकी जांच बाद में की जाएगी। फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है।" पुलिस ने प्रभावित क्षेत्रों में अतिरिक्त बल तैनात किया है ताकि आगे कोई हिंसा न हो। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।

भारत ने 9 मार्च 2025 को दुबई में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार यह खिताब अपने नाम किया। इस जीत के बाद पूरे देश में जश्न का माहौल था, लेकिन महू में यह खुशी हिंसा में बदल गई। महू, जो इंदौर जिला मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर है, अब शांति बहाली की ओर बढ़ रहा है, लेकिन घटना ने स्थानीय लोगों में चिंता पैदा कर दी है।

(रिपोर्ट और संपादनः यूसुफ किरमानी)
सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

मध्य प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें