छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल के खिलाफ ईडी ने सोमवार को छापे मारे। यह कार्रवाई चैतन्य बघेल के 14 ठिकानों पर कथित शराब घोटाले के संबंध में की गई। लेकिन इस छापे ने फिर से उन सवालों को जिन्दा कर दिया है कि ऐसा सिर्फ विपक्षी नेताओं के खिलाफ क्यों हो रहा है। बेशक यह मामला कानूनी जांच के दायरे में आता होगा लेकिन इसे भारत में केंद्रीय जांच एजेंसियों के कथित राजनीतिक दुरुपयोग के व्यापक संदर्भ में भी देखा जा रहा है।
छत्तीसगढ़ः भूपेश बघेल के बेटे के ठिकानों पर ईडी छापे, इस एक्शन पर सवाल क्यों
- छत्तीसगढ़
- |
- 29 Mar, 2025
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कथित शराब घोटाले के सिलसिले में 10 मार्च को छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से जुड़े 14 ठिकानों पर छापेमारी की। इस कदम से विपक्षी नेताओं को जांच एजेंसियों द्वारा राजनीतिक रूप से निशाना बनाए जाने के नए आरोप फिर सामने आए हैं।
