loader
फाइल फोटो

छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में कम से कम 30 माओवादी ढेर

छत्तीसगढ़ में माओवादियों के ख़िलाफ़ बड़ी कार्रवाई हुई है। पुलिस ने दावा किया है कि पिछले ढाई दशकों में सबसे बड़े अभियानों में से एक में पुलिस ने मुठभेड़ में 30 से ज़्यादा माओवादियों को मार गिराया है।

पुलिस के अनुसार नारायणपुर-दंतेवाड़ा सीमा पर स्थित जंगल में सुरक्षा बलों की माओवादियों से शुक्रवार को मुठभेड़ हुई। जिला रिजर्व गार्ड और विशेष कार्य बल यानी एसटीएफ़ ने गुरुवार को माओवादी विरोधी अभियान शुरू किया था और शुक्रवार दोपहर 12.30 बजे उनका उनसे संपर्क हुआ। मुठभेड़ अभी भी जारी है। रिपोर्टों के अनुसार एके सीरीज सहित कई असॉल्ट राइफलें और अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।

ताज़ा ख़बरें

पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ के 24 साल के इतिहास में सबसे बड़े अभियान में दंतेवाड़ा जिले के अबूझमाड़ में शुक्रवार को सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस के अनुसार, दंतेवाड़ा और नारायणपुर के जिला रिजर्व गार्ड ने क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की विशेष खुफिया सूचना पर कार्रवाई करते हुए अलग-अलग पुलिस शिविरों से अभियान चलाया।

इस साल अप्रैल में लोकसभा चुनाव से पहले बस्तर संभाग के कांकेर जिले में हुई मुठभेड़ में 29 माओवादी मारे गए थे। बता दें कि डीआरजी एक विशेष बल है जिसमें आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी शामिल हैं। द इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने बताया, 'मुठभेड़ दोपहर में तीन गांवों - गोवेल, नेंडूर और तुलतुली के आसपास के जंगल क्षेत्र में हुई।' तीनों गांव अबूझमाड़ में आते हैं।

इसके साथ ही इस साल मारे गए माओवादियों की संख्या 187 हो गई है। कुल 15 सुरक्षाकर्मी और 47 नागरिक भी मारे गए हैं।

अगस्त में राज्य की राजधानी रायपुर में गृहमंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि माओवादियों के साथ आखिरी लड़ाई करीब है और यह निर्मम होगी। उन्होंने यह भी कहा था कि मार्च 2026 तक देश वामपंथी उग्रवाद से मुक्त हो जाएगा।

छत्तीसगढ़ से और ख़बरें

गोवा के आकार के बराबर, अबूझमाड़ को नक्सलियों का गढ़ माना जाता है। सुरक्षा बलों का दावा है कि उन्होंने विभिन्न अभियानों में 50 प्रतिशत या लगभग 4000 वर्ग किलोमीटर भूमि पर कब्ज़ा कर लिया है। राज्य में आखिरी बड़ी मुठभेड़ 3 सितंबर को हुई थी, जब दंतेवाड़ा और बीजापुर जिलों की सीमा पर छह महिलाओं सहित नौ माओवादी मारे गए थे।

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

छत्तीसगढ़ से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें