छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में छात्रों से जबरन नमाज़ पढ़वाने का अजीबोगरीब मामला सामने आया है। 159 छात्रों में सिर्फ़ 4 मुस्लिम छात्र थे। सभी प्रोफ़ेसर से लेकर छात्र नेता और कैंप संचालक तक हिंदू। कुछ छात्रों ने शिकायत की कि उनको जबरन नमाज़ पढ़वाई गई। जिनपर आरोप लगे वे सभी प्रोफेसर व छात्र नेता भी हिंदू हैं।
दरअसल, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय के एक राष्ट्रीय सेवा योजना यानी एनएसएस शिविर के दौरान हुए इस मामले पर बड़ा विवाद छिड़ गया है। 26 मार्च से 1 अप्रैल 2025 तक शिवतराई गांव में एनएसएस शिविर लगा था। आरोप है कि इसमें 159 छात्रों को ईद के दिन यानी 31 मार्च को नमाज पढ़ने के लिए मजबूर किया गया। इनमें सिर्फ़ चार मुस्लिम थे। इस मामले में सात प्रोफेसरों और एक छात्र नेता के ख़िलाफ़ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और धार्मिक आधार पर दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है।