जम्मू-कश्मीर विधानसभा में विशेष सत्र के दौरान मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को भावुक होकर कहा कि इस हमले ने उन्हें और पूरे कश्मीर को अंदर से खोखला कर दिया है। उन्होंने साफ कहा कि 26 जिंदगियों की कीमत पर न तो कोई राजनीति होगी और न ही राज्य के दर्जे की माँग की जाएगी।