कश्मीर आने वाले टूरिस्ट सीजन के लिए तैयार हो रहा था। 2023/24 में 2 करोड़ से ज़्यादा सैलानियों ने इसकी खूबसूरती का आनंद उठाया था। 2025 और भी खूबसूरत हो सकता था। अभी ट्यूलिप खिलने शुरू ही तो हुए थे कि उससे पहले ही प्रदेश के पूरे पर्यटन उद्योग पर आतंक की काली छाया पसर गई।