पहलगाम आतंकी हमले से सहमे पर्यटकों को अब एअरलाइन लूट रही हैं? हमले के बाद श्रीनगर से अपने-अपने घर लौटने के लिए पर्यटकों को एअरलाइन कंपनियों से मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है। एक तो फ्लाइट के आसमान छूते किराए ने उन्हें परेशान कर दिया है और दूसरे जल्द से जल्द अपने-अपने घर लौटने के लिए उन्हें फ्लाइटों में सीटें नहीं मिल पा रही हैं। हालात ऐसे हो गए कि सरकार को सलाह जारी करनी पड़ी। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने 'अनुरोध' और 'सुझाव' जारी कर कहा कि इसने अधिक उड़ानें संचालित करने जैसे उपाए करने के लिए कहा है। सरकार की ओर से केवल 'अनुरोध' और 'सुझाव' जारी किए जाने पर सवाल उठ रहे हैं कि क्या सरकार इतनी कमजोर है कि वह त्रासदी के समय मुनाफाखोरी को रोक नहीं सकती?
इस सवाल का जवाब ढूंढने और लोग इसको लेकर क्या सवाल उठा रहे हैं, यह जानने से पहले यह जान लें कि आख़िर हमले के बाद क्या माहौल है। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए भीषण आतंकी हमले में कम से कम 26 लोगों की मौत हुई जिनमें ज़्यादातर पर्यटक थे। हमले के बाद घाटी में डर का माहौल है। हजारों पर्यटक अपनी यात्रा रद्द कर श्रीनगर से दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और अन्य शहरों की ओर लौट रहे हैं। इस बढ़ी हुई मांग का फायदा उठाते हुए निजी एअरलाइन कंपनियों ने किराए को कई गुना बढ़ा दिया है, जिससे यात्रियों में ग़ुस्सा और निराशा है।