28 साल के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में पाया गया। वो दो दिनों से लापता थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर वीडियो जर्नलिस्ट थे। इसके अलावा एनडीटीवी और अन्य चैनलों के लिए भी अपनी रिपोर्टिंग का योगदान देते हैं।