28 साल के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार को छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक ठेकेदार की संपत्ति पर बने सेप्टिक टैंक में पाया गया। वो दो दिनों से लापता थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस ने कई संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पत्रकार मुकेश चंद्राकर वीडियो जर्नलिस्ट थे। इसके अलावा एनडीटीवी और अन्य चैनलों के लिए भी अपनी रिपोर्टिंग का योगदान देते हैं।
छत्तीसगढ़ः पत्रकार मुकेश चंद्राकर की नृशंस हत्या, खोजपूर्ण रिपोर्टिंग करते थे
- छत्तीसगढ़
- |
- 29 Mar, 2025
छत्तीसगढ़ में युवा पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से देशभर में पत्रकार सकते में हैं। उनका शव सेप्टिक टैंक में पाया गया। छत्तीसगढ़ पुलिस इस मामले को रफा-दफा करने में जुटी है। मुकेश चंद्राकर समेत तमाम ऐसे पत्रकार हैं जो जनता की आवाज बनते हैं तो उन्हें खत्म कर दिया जाता है। सवाल ये है कि जनता ऐसे पत्रकारों के साथ क्यों नहीं खड़ी होती, जो निष्पक्ष होकर उनकी आवाज बनते हैं।
