छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री और राजनांदगांव से कांग्रेस उम्मीदवार भूपेश बघेल ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम), कंट्रोल यूनिट और वीवीपीएटी के सीरियल नंबर में विसंगतियों का मामला उठाया है। उनका कहना है कि लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के बाद मशीनें बदल दी गईं। मामले की गंभीरता पर जोर देते हुए भूपेश बघेल ने उन परिस्थितियों पर सवाल उठाया कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गईं।
छत्तीसगढ़ः नतीजों से पहले वोटिंग मशीनें बदल गईं, भूपेश बघेल ने सबूत दिए
- छत्तीसगढ़
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 4 Jun, 2024
छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता भूपेश बघेल ने ईवीएम यूनिट नंबर बदलने का आऱोप लगाया है। उन्होंने सबूत भी दिया है। कांग्रेस ने इस मामले में चुनाव आयोग से दखल देने की मांग की है।

भूपेश बघेल ने एक्स पर लिखा है- चुनाव आयोग ने चुनाव में प्रयुक्त होने वाली मशीनों के नंबर दिए थे। इसमें बैलेट यूनिट, कंट्रोल यूनिट और वीवीपैट शामिल है।
मेरे चुनाव क्षेत्र राजनादगांव में मतदान के बाद फ़ॉर्म 17सी में जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार बहुत सी मशीनों के नंबर बदल गए हैं। जिन बूथों पर नंबर बदले हैं उससे हज़ारों वोट प्रभावित होते हैं।
और भी कई लोकसभा क्षेत्रों में यही शिकायतें मिली हैं। हम राज्य निर्वाचन पदाधिकारी से शिकायत कर रहे हैं। चुनाव आयोग को जवाब देना चाहिए कि किन परिस्थितियों में मशीनें बदली गई हैं और चुनाव परिणाम पर होने वाले असर के लिए कौन ज़िम्मेदार होगा?
- EVM
- Bhupesh Baghel
- Chattisgarh Congress
- Lok Sabha Elections 2024
- Chattisgarh BJP