उत्तर प्रदेश ने वो कर दिखाया है, जिसकी उम्मीद भाजपा को दूर-दूर तक नहीं थी। ऐसा प्रदेश जहां राम मंदिर है, जिसका वादा भाजपा ने पूरा किया। लेकिन मतदाताओं ने सारी चीजों को ठुकरा कर महंगाई, बेरोजगारी, स्वास्थ्य, शिक्षा के मुद्दे पर मुहर लगा दी है। पीएम मोदी ने यूपी में अपने धुंआधार प्रचार अभियान में राहुल गांधी और अखिलेश यादव को बार-बार दो शहजादे या दो लड़के शब्द का इस्तेमाल किया।