समाजवादी पार्टी सांसद रामजीलाल सुमन के काफिले पर रविवार को अलीगढ़ में करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने हमला कर दिया। इस हमले के दौरान सांसद के काफिले में शामिल कई गाड़ियाँ क्षतिग्रस्त हो गईं और उनके समर्थकों के साथ झड़प के हालात बने। अलीगढ़ पुलिस ने कहा है कि वह इस मामले में कार्रवाई कर रही है।

सांसद के काफिले पर हमले ने उत्तर प्रदेश की सियासत में हलचल मचा दी है। इस हमले ने न केवल कानून-व्यवस्था के सवाल खड़े किए हैं, बल्कि सपा और बीजेपी के बीच चल रहे तीखे राजनीतिक टकराव को भी उजागर किया है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना को योगी आदित्यनाथ सरकार पर हमला बोलने के लिए इस्तेमाल किया। उन्होंने इस हमले को 'साजिश' और 'दलित विरोधी' क़रार दिया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा करते हुए योगी सरकार पर तीखा हमला बोला।