पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हिंसा के बाद अब उत्तर प्रदेश के मिर्ज़ापुर जिले में अडानी समूह द्वारा प्रस्तावित 1600 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के ख़िलाफ़ स्थानीय लोगों और पर्यावरण कार्यकर्ताओं ने शिकायत की है। एक रिपोर्ट के अनुसार मिर्ज़ापुर के ददरी खुर्द गाँव में प्रस्तावित इस परियोजना के लिए 12 अप्रैल 2025 को उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड द्वारा आयोजित जनसुनवाई में स्थानीय लोगों ने हेरफेर और अपारदर्शिता के गंभीर आरोप लगाए। इसके साथ ही, जंगल और वन्यजीवों पर पड़ने वाले नुकसान जैसे परियोजना के पर्यावरणीय प्रभाव को लेकर भी चिंताएँ जताई जा रही हैं।
अडानी समूह की सहायक कंपनी मिर्ज़ापुर थर्मल एनर्जी (यूपी) प्राइवेट लिमिटेड द्वारा प्रस्तावित इस पावर प्लांट के लिए पर्यावरणीय मंजूरी प्राप्त करने के लिए 12 अप्रैल 2025 को ददरी खुर्द में जनसुनवाई आयोजित की गई थी। इस सुनवाई में स्थानीय विधायक रामशंकर सिंह पटेल, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिव प्रसाद शुक्ला, सोनभद्र के क्षेत्रीय पर्यावरण अधिकारी, और अडानी समूह के प्रतिनिधि मौजूद थे।