नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने ‘रोहित वेमुला एक्ट’ लागू करने की माँग करके भारत के उच्च शिक्षा संस्थानों में दलित, आदिवासी और ओबीसी छात्रों के साथ होने वाला भेदभाव की ओर फिर सबका ध्यान खींचा है। उन्होंने तीन कांग्रेस शासित राज्यों के मुख्यमंत्रियों को इस सिसलिसे में पत्र लिखा है। सामाजिक न्याय को लेकर बड़ी लड़ाई का ऐलान करने वाले राहुल गांधी की यह माँग अगर राजनीतिक उद्देश्यों से हो तो भी एक बेहद अहम मुद्दे को संबोधित करती है।
अप्रैल के मध्य में राहुल गाँधी ने संसद में दलित, आदिवासी और ओबीसी समुदाय के छात्रों और शिक्षकों से मुलाकात की। इस बैठक में उन्हें उच्च शिक्षा संस्थानों में जातिगत भेदभाव की दिल दहलाने वाली कहानियाँ सुनने को मिलीं। 18 अप्रैल 2025 को, राहुल ने एक्स पर इस मुलाकात की तस्वीरें साझा कीं। साथ में कर्नाटक, तेलंगाना, और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रियों सिद्धारमैया, ए. रेवंत रेड्डी, और सुखविंदर सिंह सुक्खू को लिखे पत्र भी जारी किये। उन्होंने पत्र में रोहित वेमुला एक्ट लागू करने का आग्रह किया था।