ये रैली 12 अप्रैल को राणा सांगा के जन्मदिन पर आगरा आयोजित की गई थी, जिसमें करणी सेना के हजारों लोग शामिल हुए थे। समाजवादी पार्टी के दलित सांसद रामजी सुमन पर दवाब बनाने के लिए करणी सेना ने यह रैली आयोजित की थी। सेना ने इसके लिए "एक डंडा–एक झंडा" का नारा दिया था, यानि इसमें शामिल होने वालों को एक डंडा और झण्डा साथ लेकर आना था पर लोग डंडे तक ही नहीं रुके। बाक़ी हथियार भी साथ ले आए। आप साफ देख सकते हैं किस तरह लोग तलवार और डंडे लहरा रहे हैं।