ये रैली 12 अप्रैल को राणा सांगा के जन्मदिन पर आगरा आयोजित की गई थी, जिसमें करणी सेना के हजारों लोग शामिल हुए थे। समाजवादी पार्टी के दलित सांसद रामजी सुमन पर दवाब बनाने के लिए करणी सेना ने यह रैली आयोजित की थी। सेना ने इसके लिए "एक डंडा–एक झंडा" का नारा दिया था, यानि इसमें शामिल होने वालों को एक डंडा और झण्डा साथ लेकर आना था पर लोग डंडे तक ही नहीं रुके। बाक़ी हथियार भी साथ ले आए। आप साफ देख सकते हैं किस तरह लोग तलवार और डंडे लहरा रहे हैं।
आगरा में खुलेआम तलवारें लहराकर करणी सेना की रैली, पुलिस देखती रही
- उत्तर प्रदेश
- |
- सत्य ब्यूरो
- |
- 12 Apr, 2025
आगरा में करणी सेना ने खुले आम तलवारें लहराकर अपनी रैली निकाली। पुलिस मौजूद थी लेकिन उसने कोई कार्रवाई नहीं की। यह रैली सपा सांसद डॉ रामजी लाल सुमन के खिलाफ निकाली गई। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने यूपी की कानून व्यवस्था पर तल्ख टिप्पणी की थी।
