“क्या आप जातीय जनगणना के पक्ष में हैं या इसे आप एक खतरे के रूप में देखते हैं?” जनवरी में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के दौरान, जब News18 के एक संपादक ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह सवाल पूछा, तो हिंदुत्व के बैनर तले विभिन्न जातियों की हिंदू एकता की राजनीति करने वाले आदित्यनाथ ने संकेत दिया कि वे जातीय जनगणना को एक विभाजनकारी विचार मानते हैं, जिसे विपक्षी दल हिंदुओं को बांटने के मकसद से आगे बढ़ा रहे हैं। आज योगी अपने इस बयान पर क्या कहेंगे।