केंद्र सरकार ने बुधवार को घोषणा की है कि वो आगामी जनगणना के साथ ही जाति जनगणना कराएगी। हालांकि आगामी जनगणना कब होगी, इसकी कोई घोषणा नहीं की गई है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आगामी जनगणना में जाति गणना को शामिल करने का फैसला किया है। अभी तक नेता विपक्ष राहुल गांधी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव यह मांग उठा रहे थे लेकिन सरकार उस पर चुप थी। लेकिन बुधवार को अचानक घोषणा कर दी गई।