दिल्ली चुनाव में योगी आदित्यनाथ की एंट्री हो गई है। आते ही उन्होंने बांग्लादेश और रोहिग्या का मुद्दा खड़ा कर दिया। क्या हिंदू मुस्लिम का मुद्दा बीजेपी का आख़िरी तुरुप का पत्ता है? क्या बीजेपी हार के डर से परेशान है इसलिये ध्रुवीकरण की कोशिश कर रही है? आशुतोष के साथ चर्चा में रविंद्र सिंह श्योराण़, राकेश सिन्हा और मदन मोहन झा।