पश्चिम बंगाल की धरती हिंसा की आग में सुलग रही है, और इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ममता बनर्जी पर हमला किया है। हरदोई में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बंगाल हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधा और कहा, 'लातों के भूत बातों से कहां मानने वाले हैं।' यह बयान न केवल बंगाल की स्थिति पर एक तीखा हमला है, बल्कि केंद्र सरकार द्वारा हाल ही में पारित वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर चल रही राजनीतिक बहस को और गर्म करने वाला है। 


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 2017 में जब बीजेपी सत्ता में आई थी, उससे पहले उत्तर प्रदेश में हर दूसरे-तीसरे दिन दंगे होते थे। उन्होंने कहा, 'दंगाइयों के लिए डंडा ही एकमात्र इलाज है। आप देख सकते हैं कि बंगाल जल रहा है। मुख्यमंत्री चुप हैं। वह दंगाइयों को 'शांति दूत' कह रही हैं।'