भारत में और खासकर महाराष्ट्र में मुगल शासक औरंगजेब पर बीजेपी नेताओं की आक्रामक बयानबाजी जारी है। इस सिलसिले में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी नेता संगीत सोम के बयान देखे जा सकते हैं। लेकिन इन नेताओं के बयान आरएसएस के स्टैंड से बिल्कुल अलग है। आरएसएस प्रवक्ता सुनील अंबेकर ने एक दिन पहले जो बयान दिया था, पहले उसे जानिए।