अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने शुक्रवार को अपनी बोर्ड बैठक में पाकिस्तान के लिए 7 अरब डॉलर के विस्तारित कोष सुविधा (ईएफएफ) कार्यक्रम के तहत 1 अरब डॉलर की किस्त और रेजिलिएंस एंड सस्टेनेबिलिटी फैसिलिटी (आरएसएफ) के तहत 1.3 अरब डॉलर की नई लोन राशि को मंजूरी दी। इस बैठक में भारत ने वोटिंग से दूरी बनाई। लेकिन पाकिस्तान के लिए बार-बार दी जा रही वित्तीय मदद पर सवाल उठाए और कड़ा विरोध दर्ज किया।