भारतीय सेना ने कहा है कि पाकिस्तान ने 8-9 मई की रात को 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल करके भारत के 36 स्थानों पर सैन्य ठिकानों को निशाना बनाने की कोशिश की। भारतीय रक्षा मंत्रालय ने इस हमले को 'गंभीर उकसावे' की कार्रवाई करार देते हुए कहा कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने इन हमलों को नाकाम कर दिया। इस घटना ने दोनों देशों के बीच पहले से ही तनावपूर्ण संबंधों को और गंभीर बना दिया है।

भारतीय सेना की प्रवक्ता कर्नल सोफिया कुरैशी ने शुक्रवार को दिल्ली में एक विशेष प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि पाकिस्तान ने लेह से लेकर सर क्रीक तक भारत के विभिन्न शहरों और सैन्य प्रतिष्ठानों को निशाना बनाने के लिए 300-400 ड्रोनों का इस्तेमाल किया। इन ड्रोनों को जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 24 शहरों में तैनात किया गया था। शुरुआती जाँच के अनुसार, ये ड्रोन तुर्की निर्मित 'आसिसगार्ड सोंगार' ड्रोन थे, जिनका मलबा भारतीय सेना द्वारा विश्लेषण के लिए जुटाया जा रहा है।