loader

यूपी में धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर बैन, वाराणसी में पूरी तरह रोक

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने चैत्र नवरात्रि के नौ दिवसीय उत्सव की शुरुआत से पहले अवैध बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के 500 मीटर के दायरे में मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। यह पर्व रविवार, 30 मार्च को शुरू होगा।

नगरीय विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात ने सभी जिला मजिस्ट्रेटों, पुलिस आयुक्तों और नगर निगम आयुक्तों को तत्काल प्रभाव से बूचड़खानों को बंद करने और धार्मिक स्थलों के पास मांस बिक्री पर प्रतिबंध लागू करने का निर्देश दिया है। शनिवार शाम को जारी एक बयान में उत्तर प्रदेश सरकार ने यह जानकारी दी।

ताजा ख़बरें

भाजपा सरकार ने 2014 और 2017 में जारी आदेशों का हवाला देते हुए स्पष्ट किया कि धार्मिक स्थलों के पास अवैध पशु वध और मांस की बिक्री पर पूरी तरह रोक लगाई जाएगी। इस निर्णय को प्रभावी बनाने के लिए जिला मजिस्ट्रेटों की अध्यक्षता में जिला-स्तरीय समितियों का गठन किया गया है। इन समितियों में पुलिस, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, पशुपालन विभाग, परिवहन विभाग, श्रम विभाग, स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अधिकारी शामिल होंगे। उत्तर प्रदेश नगर निगम अधिनियम 1959 और खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 व 2011 के प्रावधानों के तहत, योगी सरकार ने उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त दंडात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।

वाराणसी में पूरी तरह बैनः वाराणसी नगर निगम (वीएनएन) क्षेत्र में 30 मार्च से शुरू होने वाली नवरात्रि के दौरान सभी मांस, मछली और चिकन की दुकानें बंद रहेंगी। वीएनएन की कार्यकारी समिति की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

मेयर अशोक तिवारी ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें भाजपा पार्षद और वीएनएन कार्यकारी सदस्य मदन दुबे ने शहर में मांस की दुकानों को नवरात्रि के दौरान बंद रखने का प्रस्ताव पेश किया। वीएनएन कार्यकारी समिति के उपाध्यक्ष नरसिंह दास ने कहा, "प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए मेयर ने निर्देश दिया कि नवरात्रि के दौरान सभी मांस, चिकन और मछली की दुकानें बंद रहें। इसका सख्ती से पालन होगा।"

दिल्ली में भी चेतावनीः दिल्ली सरकार ने चैत्र नवरात्रि पर सड़कों पर चल रहे "अवैध" मांस विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई की घोषणा की है। लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री परवेश वर्मा ने विधानसभा में यह घोषणा की।

भाजपा विधायक करनैल सिंह ने नौ दिवसीय पर्व से पहले फुटपाथों पर खुले में मांस बिक्री की चिंता उठाई। उन्होंने कहा, "नवरात्रि पर दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मांस की बिक्री हमारी भावनाओं को ठेस पहुंचा रही है। कई दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही हैं। मैं मंत्री से आग्रह करता हूं कि फुटपाथों पर चल रही सभी मांस की दुकानों को तुरंत बंद कराया जाए।"

वर्मा ने कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारियों को पहले ही ऐसे प्रतिष्ठानों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। "सार्वजनिक स्थानों पर अवैध मांस और मछली विक्रेताओं को हटाया जाएगा।" उन्होंने विधायकों से अपने क्षेत्रों में अतिक्रमण की रिपोर्ट देने को कहा और जोड़ा, "मैं व्यक्तिगत रूप से कार्रवाई की निगरानी करूंगा।"

मुंबई में शिवसेना की मांग

शिवसेना नेता संजय निरुपम ने मुंबई में अधिकारियों से सड़क किनारे मांस, मछली और मुट्टन की दुकानों को बंद करने की मांग की है, ताकि धार्मिक भावनाओं का सम्मान हो। जोन 10 के डिप्टी कमिश्नर ऑफ पुलिस (डीसीपी) सचिन गुंजालय से मुलाकात के बाद निरुपम ने कहा कि रेस्तरां में नॉन-वेज परोसने की अनुमति रहेगी, लेकिन खुले स्टॉल नवरात्रि के दौरान बंद रहने चाहिए।

उत्तर प्रदेश से और खबरें

उन्होंने कहा, "नवरात्रि का पवित्र पर्व शुरू हो रहा है। बड़ी संख्या में हिंदू भक्त उपवास रखेंगे और देवी की पूजा करेंगे। ऐसे में मुंबई की सड़कों पर शावरमा स्टॉल खुले हैं और वहां नॉन-वेज बिक रहा है, जो हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचा रहा है।"

सत्य हिन्दी ऐप डाउनलोड करें

गोदी मीडिया और विशाल कारपोरेट मीडिया के मुक़ाबले स्वतंत्र पत्रकारिता का साथ दीजिए और उसकी ताक़त बनिए। 'सत्य हिन्दी' की सदस्यता योजना में आपका आर्थिक योगदान ऐसे नाज़ुक समय में स्वतंत्र पत्रकारिता को बहुत मज़बूती देगा। याद रखिए, लोकतंत्र तभी बचेगा, जब सच बचेगा।

नीचे दी गयी विभिन्न सदस्यता योजनाओं में से अपना चुनाव कीजिए। सभी प्रकार की सदस्यता की अवधि एक वर्ष है। सदस्यता का चुनाव करने से पहले कृपया नीचे दिये गये सदस्यता योजना के विवरण और Membership Rules & NormsCancellation & Refund Policy को ध्यान से पढ़ें। आपका भुगतान प्राप्त होने की GST Invoice और सदस्यता-पत्र हम आपको ईमेल से ही भेजेंगे। कृपया अपना नाम व ईमेल सही तरीक़े से लिखें।
सत्य अनुयायी के रूप में आप पाएंगे:
  1. सदस्यता-पत्र
  2. विशेष न्यूज़लेटर: 'सत्य हिन्दी' की चुनिंदा विशेष कवरेज की जानकारी आपको पहले से मिल जायगी। आपकी ईमेल पर समय-समय पर आपको हमारा विशेष न्यूज़लेटर भेजा जायगा, जिसमें 'सत्य हिन्दी' की विशेष कवरेज की जानकारी आपको दी जायेगी, ताकि हमारी कोई ख़ास पेशकश आपसे छूट न जाय।
  3. 'सत्य हिन्दी' के 3 webinars में भाग लेने का मुफ़्त निमंत्रण। सदस्यता तिथि से 90 दिनों के भीतर आप अपनी पसन्द के किसी 3 webinar में भाग लेने के लिए प्राथमिकता से अपना स्थान आरक्षित करा सकेंगे। 'सत्य हिन्दी' सदस्यों को आवंटन के बाद रिक्त बच गये स्थानों के लिए सामान्य पंजीकरण खोला जायगा। *कृपया ध्यान रखें कि वेबिनार के स्थान सीमित हैं और पंजीकरण के बाद यदि किसी कारण से आप वेबिनार में भाग नहीं ले पाये, तो हम उसके एवज़ में आपको अतिरिक्त अवसर नहीं दे पायेंगे।
क़मर वहीद नक़वी
सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें

अपनी राय बतायें

उत्तर प्रदेश से और खबरें

ताज़ा ख़बरें

सर्वाधिक पढ़ी गयी खबरें