रामनवमी की शोभायात्रा पर प्रयागराज में रविवार को तब हंगामा हो गया जब रामनवमी के मौके पर कुछ लोगों ने सालार मसूद गाजी की दरगाह की छत पर भगवा झंडा लहराया और 'जय श्री राम' के नारे लगाए। यह घटना शहर से कुछ दूर बहादुरगंज इलाके में हुई। इस घटना के बाद इलाक़े में तनाव फैल गया और पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए तुरंत कार्रवाई की। यह घटना धार्मिक संवेदनशीलता, सामाजिक सौहार्द और कानून व्यवस्था के सवालों को एक बार फिर से सामने ला दिया है।